सिवनी मालवा सिविल अस्पताल में जिला स्वास्थ्य टीम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सिवनीमालवा सिविल अस्पताल में जिला स्वास्थ्य टीम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

टीकाकरण, एएनसी पंजीयन और ‘साँस’ अभियान की हुई समीक्षा — अधिकारियों ने दिए जरूरी निर्देश

सिवनी मालवा।  सिविल अस्पताल सिवनीमालवा में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी, एएसओ ओ.पी. तुमराम, डीसीएम शैलेन्द्र शुक्ला, बीएमओ डॉ. शेखर रघुवंशी, बीईई, बीपीएम, और बीसीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं फील्ड स्टाफ — सीएचओ, एएनएम और सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

बैठक में अधिकारियों ने टीकाकरण कार्यक्रम और एएनसी पंजीयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। साथ ही, सभी स्वास्थ्य कर्मियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण या रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे।

बैठक में ‘साँस’ अभियान पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान निमोनिया से पीड़ित बच्चों की समय पर पहचान और इलाज कराने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि समय पर उपचार से बच्चों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए हर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में सजग रहना होगा।

हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी और आवश्यक उपचार पर भी जोर दिया गया। बीएमओ डॉ. शेखर रघुवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए फील्ड स्टाफ की सक्रियता और टीमवर्क बेहद जरूरी है।

बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने में पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें, ताकि जिले में जनस्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी बन सकें।

error: Content is protected !!