भीमराव अंबेडकर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में कराया उपचार, नागरिकों से की अपील — “स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास करें”
सिवनी मालवा । नगरपालिका अध्यक्ष श्री रितेश जैन ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भीमराव अंबेडकर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र (शासकीय अस्पताल), सिवनी मालवा में अपना इलाज कराया। अपने इस कदम के माध्यम से उन्होंने सिवनी-मालवा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को यह सशक्त संदेश दिया कि सरकारी अस्पतालों में भी उच्चस्तरीय सुविधाएँ और कुशल चिकित्सक उपलब्ध हैं, अतः लोग निःसंकोच यहाँ उपचार कराएँ।
इलाज के बाद बातचीत में रितेश जैन ने कहा कि “सिवनी मालवा का शासकीय अस्पताल पूरी तरह सर्वसुविधायुक्त है। यहाँ के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मी समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। आधुनिक उपकरणों और सुव्यवस्थित व्यवस्था के कारण मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त हो रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “सरकारी अस्पताल जनता की अपनी सुविधा है, और हमें इसका उपयोग करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं पर हमारा सामूहिक विश्वास और मजबूत हो।”
नगरपालिका अध्यक्ष का यह कदम जनता के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है। स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों ने श्री जैन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, तो जनता का भरोसा और बढ़ता है।
श्री जैन ने कहा कि आने वाले समय में नगरपालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर अस्पताल की आवश्यक सुविधाओं के और भी विकास के लिए कार्य करेंगे, ताकि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा अपने ही नगर में सुलभ हो सके।
इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नगरपालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सरकारी अस्पताल पर विश्वास जताते हुए जनता को प्रेरित किया।
