भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के संयोजन में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी में हुआ आयोजन
इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष श्री दीपक महालहा के संयोजन में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, इटारसी में “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे, जिन्होंने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि “आज का युवा केवल नौकरी का आकांक्षी नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण का निर्माता है। आत्मनिर्भर भारत तभी संभव है जब युवा अपने कौशल, नवाचार और मेहनत से देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दें।”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला ने सभी से स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग का आग्रह किया और कहा कि “हमारा प्रत्येक निर्णय और प्रत्येक खरीद भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकता है। स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता का पहला कदम है।”
भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री पीयूष शर्मा ने युवाओं से संवाद करते हुए भारत की तकनीकी, वैज्ञानिक एवं रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में हो रही प्रगति की जानकारी साझा की।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री दीपक महालहा ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुरूप युवाओं को अपने हुनर और परिश्रम के माध्यम से स्वयं के विकास के साथ ही राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। आत्मनिर्भर भारत की यही भावना हमें विकसित भारत की दिशा में अग्रसर करती है।”
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं अभियान के जिला प्रभारी श्री लोकेश एस. तिवारी ने उपस्थित युवाओं को “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संकल्प दिलाया और आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण श्रीमती ज्योति चौरे, श्री मुकेश मैना, श्री राजेश गौर, श्री जय किशोर चौधरी, श्री हंस राय, श्री बहादुर चौधरी, श्री प्रशांत कमल दीक्षित, श्री मयंक मेहतो, श्री रूपेश राजपूत, श्री विनय यादव, श्री गोकुल पटेल, श्रीमती वंदना दुबे, श्री योगेंद्र राजपूत, श्री उमेश पटेल, श्री गौरव नायक, श्री विमल साहू, श्री प्रशांत तिवारी, श्री विशाल दीवान, श्री सुमित गौर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्री सुन्दरम अग्रवाल ने सभी अतिथियों, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
