सिवनी मालवा। शासकीय कन्या महाविद्यालय, सिवनी मालवा में आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम् के 150 वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का का सामूहिक गायन रहा। यह कार्यक्रम एनएसएस के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी कु. आकांक्षा पांडेय तथा एनएसएस स्वयंसेविकाओं के द्वारा आयोजित किया गया। समारोह में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रजनीश जाटव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह देश की आन, बान और शान का प्रतीक है।
समारोह का संचालन श्री मनोज कुमार प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
