सिवनी मालवा में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान अंतर्गत परियोजना स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
सिवनी मालवा। महिला एवं बाल विकास परियोजना सिवनी मालवा के अंतर्गत ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर आधारित परियोजना स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रितेश जैन, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री संजय जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री वरुण पटेल, जनप्रतिनिधि श्री रघुवीर राजपूत सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुचित्रा राजावत एवं श्रीमती मीनाक्षी लोवंशी द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान बालिकाओं ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर आधारित कविता, स्वविचार एवं गीत प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
श्रीमती रीना उपाध्याय द्वारा बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं करियर काउंसलिंग पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। सत्र के दौरान बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं संपूर्ण विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सहायक संचालक श्री संजय जैन ने अपने मार्गदर्शन में जेंडर समानता, बाल विवाह, भ्रूण हत्या एवं जन्म के समय लिंगानुपात जैसे गंभीर विषयों पर जागरूकता प्रदान की। उन्होंने कहा कि समाज में समानता तभी संभव है जब बेटियों को बराबरी का अवसर मिले।
मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “बेटियां केवल परिवार की नहीं, बल्कि देश की असली शक्ति और भविष्य हैं। हमें उन्हें शिक्षा, आत्म-सम्मान और जीवन कौशल से सशक्त बनाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है कि वह अपनी बेटी को आगे बढ़ने के हर अवसर में सहयोग दे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा मेधावी बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बालिकाओं के पालकों को ‘गौरव पत्र’ प्रदान कर उनका भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में परियोजना स्टाफ एवं पर्यवेक्षकों श्रीमती रेखा यदुवंशी, श्रीमती आसमा खान, श्रीमती निशा साध, श्रीमती सारिका साध, श्रीमती सुकीना अशवारे, श्रीमती सोनिया सैनी एवं श्रीमती चंद्रकला का विशेष योगदान रहा।
अंत में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती शकुंतला गौर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
