इटारसी। “मुस्कान – एक सुरक्षित कल के लिए जागरूकता अभियान” के तहत पुलिस विभाग द्वारा जीनियस प्लानेट स्कूल में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें साइबर सुरक्षा, गुड टच-बैड टच और अनुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी इटारसी श्री वीरेंद्र मिश्रा तथा टीआई इटारसी श्री गौरव सिंह बुंदेला उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों का स्वागत स्कूल संचालक जाफर सिद्दीकी ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए आर्ट एंड क्राफ्ट के सुंदर पुष्पों से किया।
अपने संबोधन में एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा ने कहा —
“आज के डिजिटल युग में फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर स्कैम किए जा रहे हैं। छात्राओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति की आईडी से न जुड़ें, न ही उनकी किसी मांग को पूरा करें। ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ को पहचानें, और यदि कोई असहज स्थिति महसूस हो, तो तुरंत अपने माता-पिता या स्कूल प्राचार्य को बताएं।”
वहीं टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा —
“ऑनलाइन गेम्स में रुपये मांगने जैसे झांसे में कभी न आएं। साइबर अपराधियों से बचाव के लिए जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। विद्यार्थी हमेशा अनुशासन में रहें और सतर्क रहें।”
कार्यक्रम का संचालन कृष्णा साहू ने किया।
सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार, आत्मरक्षा और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा देना था। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस विभाग को विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
