सिवनी मालवा। माननीय मुख्यमंत्री एवं आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के दिशा-निर्देशानुसार 1 नवंबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला तथा सभी से राज्य के प्रगति पथ में योगदान देने का आह्वान किया।
इसके पश्चात छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम में प्रो. मनोज प्रजापति ने ‘मध्यप्रदेश की स्थापना और वर्तमान स्वरूप’ विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें राज्य के गठन से लेकर वर्तमान उपलब्धियों तक की यात्रा को विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान निराली मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन का दायित्व डॉ. आर. पी. यादव ने कुशलतापूर्वक निभाया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रामगुलाम दीक्षित के परिवार से डॉ. मनीष दीक्षित का सम्मान किया गया। साथ ही, निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें
- निराली मिश्रा ने प्रथम स्थान,
- चंचल यदुवंशी ने द्वितीय स्थान तथा
- शेफाली ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वातावरण देशभक्ति एवं प्रदेश गौरव की भावना से ओत-प्रोत रहा।
