बाल विवाह रोकथाम अभियान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत महिलाओं को दी गई जागरूकता एवं स्वास्थ्य परामर्श

बाल विवाह रोकथाम अभियान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत महिलाओं को दी गई जागरूकता एवं स्वास्थ्य परामर्श

इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग इटारसी एवं लायंस क्लब पंख के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड क्रमांक 20 में बाल विवाह रोकथाम अभियान एवं महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब पंख से अध्यक्ष श्रीमती पूनम चेलानी, लायन हंगर डीसी ऋतु राजपूत, लायंस बीना तिवारी, लायंस हंगर डीसी बलजीत कौर शोखी, सचिव विनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

शिविर के दौरान लायंस बलजीत शोखी, बीना तिवारी एवं ऋतु राजपूत द्वारा उपस्थित महिलाओं की मधुमेह एवं रक्तचाप जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि “महिलाओं के लिए संतुलित खान-पान, नियमित दिनचर्या और समय पर स्वास्थ्य जांच बहुत आवश्यक है, क्योंकि अनियमित जीवनशैली ही कई बीमारियों का प्रमुख कारण बन रही है।”

बाल विवाह रोकथाम अभियान के अंतर्गत परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने उपस्थित महिलाओं और हितग्राहियों को जागरूक करते हुए बताया कि देवउठनी एकादशी पर अक्सर बाल विवाह के प्रकरण देखे जाते हैं, जिन्हें रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी, बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की और उपस्थित सभी को शपथ दिलाई कि वे अपने आसपास बाल विवाह नहीं होने देंगे।

कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब पंख की ओर से बच्चों को खिलौने, फल एवं बिस्किट वितरित किए गए तथा प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं, बालिकाएं, कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

इसके अतिरिक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना अंतर्गत आने वाले अन्य वार्डों एवं विद्यालयों में भी बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बस्तवार, श्रीमती रेखा चौरे, राखी मौर्य एवं श्रीमती मीना उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!