इटारसी। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि तथा देश के पूर्व गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय, पूर्व सरपंच राकेश चंदेले, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार, शेख रमजान, अजय मिश्रा, धर्मेंद्र मालवीय, जितेंद्र सोलंकी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, कन्हैया गोस्वामी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेहा चावरे, पार्षद सीमा भदोरिया, पूर्व नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान, विनीता बस्तवार, निकहत गोलनदास, इरफन गोलनदास, गुरमीत सिंह अजवानी, अनिल बस्तवार, अजय पटेल, भूपेंद्र तिवारी, देवी मालवीय, सुशील बस्तवार, अनूप गंचले, दीपक धर, चंद्रकांत बहारे, पहलाद आठनेर, उत्सव दुबे, राजेंद्र गोस्वामी, गोल्डी बेस, प्रतीक मालवीय, राहुल दुबे, संतोष बामने, सोनू बकोरिया, प्रमोद कलोसिया, मयंक कलोसिया, कृष्णा चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं नगर के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्रीमती इंदिरा गांधी के अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और देश की एकता एवं अखंडता के प्रति उनके समर्पण को नमन किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसजनों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदू वर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार द्वारा किया गया।
