ई-अटेंडेंस में आ रही तकनीकी दिक्कतों पर शिक्षकों को राहत, वेतन रोकने के निर्देश स्थगित

ई-अटेंडेंस में आ रही तकनीकी दिक्कतों पर शिक्षकों को राहत, वेतन रोकने के निर्देश स्थगित

सागर। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग, सागर द्वारा जारी पत्र क्रमांक/अकादमिक/एच.आर./आई.टी.सेल/2025/10162 दिनांक 27 अक्टूबर 2025 के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया है कि शासकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त लोकसेवकों द्वारा ई-अटेंडेंस लगाने में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर शिक्षकों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि सागर संभागान्तर्गत कई स्कूलों में शिक्षकों को ई-अटेंडेंस प्रणाली में तकनीकी समस्या आ रही है, जिसके चलते कई शिक्षक उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में भोपाल से जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 24 अक्टूबर 2025 को जारी पत्र के माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि इस तकनीकी समस्या का समाधान किया जा सके।

संयुक्त संचालक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि “ई-अटेंडेंस” प्रणाली से संबंधित तकनीकी समस्या के कारण यदि किसी शिक्षक की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है, तो उनके वेतन रोकने या अन्य किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाए।

अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि इस स्थिति में शिक्षकों के वेतन वितरण का कार्य जिला स्तरीय आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा सुचारू रूप से किया जाए।

अर्थात् अबतक की तकनीकी कठिनाइयों के कारण शिक्षकों का वेतन नहीं रुकेगा और उन्हें राहत मिलेगी।

ई-अटेंडेंस में आ रही तकनीकी दिक्कतों पर शिक्षकों को राहत, वेतन रोकने के निर्देश स्थगित
ई-अटेंडेंस में आ रही तकनीकी दिक्कतों पर शिक्षकों को राहत, वेतन रोकने के निर्देश स्थगित
error: Content is protected !!