कुसुम महाविद्यालय में “तनाव प्रबंधन” विषय पर प्रेरणादायी सत्र का सफल आयोजन

कुसुम महाविद्यालय में “तनाव प्रबंधन” विषय पर प्रेरणादायी सत्र का सफल आयोजन

सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से “तनाव प्रबंधन हेतु आंतरिक शक्ति को बढ़ाना” विषय पर एक प्रेरणादायी सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शासकीय कुसुम महाविद्यालय, सिवनी मालवा में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य लाभ एवं व्यक्तित्व संवर्द्धन हेतु प्रदर्शित किया गया।

सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. शिव कुमार राय ने तनाव प्रबंधन के विविध पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए व्यक्ति को आत्मचिंतन, सकारात्मक सोच, नियमित दिनचर्या, योग एवं ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। डॉ. राय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि आंतरिक शक्ति का विकास ही सफलता की वास्तविक आधारशिला है।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. रघुवंशी के मार्गदर्शन में हुआ। सत्र के सफल संचालन में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. ए. के. यादव एवं संकाय सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. एस. के. सोनी, डॉ. मोहन गुर्जर, डॉ. जया कैथवास, प्रो. विजयश्री मालवीय, प्रो. प्रेम नारायण परते, श्री कैलाश गढ़वाल, डॉ. रश्मि सोनी, श्री गोपाल गौर, डॉ. निधि छिपा, श्रीमती कनक कुमरावत एवं कुमारी जयश्री चौहान सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रो. कमल सिंह अहिरवार द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने प्रेरक शब्दों से विद्यार्थियों को सत्र की उपयोगिता समझाई। तकनीकी सहयोग श्री अरविंद मालवीय एवं श्री राहुल मालवीय द्वारा प्रदान किया गया।

सत्र में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उन्होंने इसे मानसिक स्वास्थ्य, तनाव नियंत्रण एवं आत्मविकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। अंत में प्राचार्य डॉ. आर. के. रघुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे प्रेरणादायी सत्र विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए।

यह प्रेरक आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में आत्मशक्ति, सकारात्मकता एवं मानसिक संतुलन की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हुआ।

error: Content is protected !!