ग्राम झकलाय में सरपंच भानूप्रताप रघुवंशी ने मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से की सौजन्य भेंट, ग्राम के शिक्षा, विकास और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

ग्राम झकलाय में सरपंच भानूप्रताप रघुवंशी ने मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से की सौजन्य भेंट, ग्राम के शिक्षा, विकास और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

सिवनी मालवा। गुरुवार शाम 6 बजे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झकलाय के सरपंच भानूप्रताप रघुवंशी ने मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी से सौजन्य मुलाकात की।
इस भेंट के दौरान ग्राम में शिक्षा, आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

सरपंच भानूप्रताप रघुवंशी ने मंत्री जी के समक्ष निम्न प्रमुख मुद्दे रखे —

  1. विद्यालय नामकरण का लंबित मामला:
    ग्राम के एक सम्मानित परिवार ने अपने पूर्वजों की स्मृति में एक शासकीय विद्यालय हेतु भूमि दान की थी। उस समय यह निर्णय लिया गया था कि विद्यालय का नाम उस परिवार के पूर्वजों के नाम पर रखा जाएगा, किंतु आज तक यह नामकरण नहीं हो सका है। सरपंच ने मंत्री जी से इस मामले में शीघ्र निर्णय लेकर विद्यालय का नामकरण कराने का अनुरोध किया।
  2. शासकीय विद्यालयों में संसाधन बढ़ाने की मांग:
    ग्राम झकलाय और आसपास के क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। सरपंच ने विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
  3. पुराने विद्यालय भवन के स्थान पर मांगलिक भवन निर्माण:
    ग्राम में एक बंद पड़े पुराने विद्यालय भवन के स्थान पर पंचायत द्वारा मांगलिक भवन निर्माण की आवश्यकता बताई गई, ताकि ग्रामवासियों को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थल मिल सके।
  4. ग्राम विकास कार्यों में सहयोग की अपेक्षा:
    सरपंच ने मंत्री जी से ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, पेयजल और सार्वजनिक सुविधाओं के उन्नयन में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

इस चर्चा के दौरान मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और कहा कि ग्राम झकलाय की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षा और ग्राम विकास से जुड़े सभी कार्यों में विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

मुलाकात के उपरांत सरपंच भानूप्रताप रघुवंशी ने कहा कि मंत्री जी का सकारात्मक दृष्टिकोण ग्राम झकलाय के लिए अत्यंत उत्साहजनक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में ग्राम के स्कूलों और विकास कार्यों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

ग्रामवासियों ने सरपंच की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मुलाकात झकलाय के शिक्षा व विकास कार्यों में नई ऊर्जा का संचार करेगी और ग्राम को प्रगतिशील दिशा में आगे बढ़ाएगी।

error: Content is protected !!