सिवनी मालवा। जीवा ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल बराखड़ कला में दीपावली के शुभ अवसर पर भव्य दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसे पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) के साथ संयोजित किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को रंगीन दीपों और आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे वातावरण आनंद और उत्साह से भर उठा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रामायण के प्रमुख प्रसंगों — सीता हरण, अशोक वाटिका, रावण युद्ध और श्रीराम के अयोध्या आगमन — की मनमोहक झलकियां प्रस्तुत कीं। बच्चों के जीवंत अभिनय, नृत्य और संवाद प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षक क्राफ्ट आइटम्स का मेला भी आयोजित किया गया, जहाँ अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक वस्तुएँ खरीदकर नन्हे कलाकारों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति पणिकर ने इस अवसर पर कहा कि “दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रकाश, संस्कार और सीख का पर्व है। जब बच्चे ऐसे आयोजनों में अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, तो उनमें आत्मविश्वास और समाज के प्रति संवेदनशीलता दोनों का विकास होता है।”
वहीं विद्यालय संचालक डॉ. प्रवीण पणिकर ने कहा कि “हमारा उद्देश्य शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखकर बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास की दिशा में कार्य करना है। दीपोत्सव जैसे आयोजन अभिभावकों और शिक्षकों को एक साझा मंच पर जोड़ते हैं, जिससे शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य — ‘संस्कार और सृजनशीलता’ — साकार होता है।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह दीपोत्सव समारोह बच्चों की प्रतिभा, संस्कार और सामाजिक मूल्यों का सुंदर संगम बन गया।
