नर्मदापुरम में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने की पुलिस अधीक्षक से चर्चा
नर्मदापुरम। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा थोटा से भेंट की और जिले में बढ़ती अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता जताई।
सांसद नारोलिया ने स्पष्ट कहा कि नर्मदापुरम एक पवित्र नगरी है, जहां मां नर्मदा की गोद में सभ्य और शांतिप्रिय नागरिक रहते हैं, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की गैरकानूनी या अनैतिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि ऐसी सभी अवैध गतिविधियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदारों पर कठोर दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएं।
उन्होंने कहा कि “प्रदेश सरकार और प्रशासन का उद्देश्य जनता को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। समाज में अपराध और अवैध कार्यों को बढ़ावा देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाना आवश्यक है।”
इस अवसर पर सांसद माया नारोलिया के साथ मण्डल अध्यक्ष श्री रूपेश राजपूत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री विकास नारोलिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री दीपक माहला, श्री सुमित गौर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद ने पुलिस प्रशासन को जनहित में सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अपराध और अवैध व्यापार पर अब अंकुश लगना ही चाहिए।
