एसपी साई कृष्णा ने किया पथरौटा थाने का औचक निरीक्षण

एसपी साई कृष्णा ने किया पथरौटा थाने का औचक निरीक्षण

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भा.पु.से.) ने आज इटारसी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थाना पथरौटा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित अपराधों एवं शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की तथा सीसीटीवी कैमरों और बंदी लॉकअप की गहन जाँच की।

 

निरीक्षण के पश्चात् एसपी साई कृष्णा ने निर्देश दिए कि सभी लंबित अपराधों एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समंस एवं वारंट की तामिली में तेजी लाने और थाने में सतर्कता एवं कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया।

 

पुलिस अधीक्षक ने साफ-सफाई, रजिस्टरों के नियमित संधारण एवं रात्रि गश्त को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।

 

निरीक्षण के दौरान श्री साई कृष्णा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने थाने के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता से बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

 

निरीक्षण के उपरांत एसपी साई कृष्णा ने स्थानीय पत्रकारों से भी भेंट की और क्षेत्रीय गतिविधियों एवं जनसमस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर एसडीओपी इटारसी श्री वीरेंद्र मिश्रा एवं थाना प्रभारी पथरौटा श्री संजीव पवार भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!