लोकल यूथ महासंघ ने स्थायी सर्वेयरों की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर उठाई आवाज, सांसद ने दिया जल्द निराकरण का आश्वासन

लोकल यूथ महासंघ ने स्थायी सर्वेयरों की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर उठाई आवाज, सांसद ने दिया जल्द निराकरण का आश्वासन

स्थायी सर्वेयरों की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर उठाई आवाज, सांसद ने दिया जल्द निराकरण का आश्वासन

नर्मदापुरम। लोकल यूथ महासंघ मध्यप्रदेश, जिला नर्मदापुरम द्वारा जिले के माननीय सांसद महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्थायी सर्वेयरों की समस्याओं और मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया। यह ज्ञापन 3 अगस्त 2025 को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष अमित मेहरा, जिला सचिव बलवीर सिंह धुर्वे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी निलेश धनगर, तथा सिवनी मालवा तहसील अध्यक्ष रेवा शंकर जी शामिल रहे। इन्होंने सांसद से मिलकर लोकल यूथ सर्वेयरों की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

ज्ञापन में सांसद महोदय से अनुरोध किया गया कि वे निम्नलिखित 10 प्रमुख मांगों को लेकर आवश्यक पहल करें:

  1. लोकल यूथ सर्वेयर की नियुक्ति को स्थायी किया जाए और 2024, 2025 की कार्य सूची व प्रगति के आधार पर मानदेय भुगतान जल्द किया जाए।
  2. सभी सर्वेयरों को सरकारी पहचान पत्र (ID कार्ड) उपलब्ध कराए जाएं।
  3. समय-समय पर मानसिक व सामाजिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं।
  4. सर्वेयरों को सुरक्षा उपकरण जैसे ट्रैकिंग डिवाइस, टॉर्च, स्टिक आदि दिए जाएं।
  5. नौकरी हेतु प्रयासरत सर्वेयरों को शासकीय योजनाओं के तहत स्वरोजगार से जोड़ा जाए।
  6. आवासीय योजनाओं में सर्वेयरों को प्राथमिकता दी जाए।
  7. किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए सर्वेयरों को माध्यम बनाया जाए।
  8. नए भर्ती नियमों में सर्वेयरों को वरीयता दी जाए।
  9. सर्वेयरों का आधार लिंक के माध्यम से ID व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शीघ्र की जाए।
  10. MP App में सर्वेयरों के लिए OTP आधारित लॉगिन व फीडबैक सिस्टम जोड़ा जाए।

ज्ञापन सौंपने के बाद सांसद महोदय ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा और बहुप्रतीक्षित सम्मेलन का आयोजन भी शीघ्र किया जाएगा।

error: Content is protected !!