विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने श्री शिव नर्मदापुराण कथा में लिया भाग, संत दर्शन कर प्राप्त किया आशीर्वाद

विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने श्री शिव नर्मदापुराण कथा में लिया भाग, संत दर्शन कर प्राप्त किया आशीर्वाद
सिवनी मालवा। आध्यात्मिक चेतना एवं धार्मिक श्रद्धा से ओत-प्रोत वातावरण में लोधा लौवंशी भवन, सिवनी मालवा में चल रही श्री शिव नर्मदापुराण कथा में क्षेत्रीय विधायक आदरणीय श्री प्रेमशंकर वर्मा ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्होंने महात्मा संत पंडित जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अत्यंत श्रद्धा भाव से दिव्य कथा का श्रवण किया। संत पं. जी के मुखारविंद से प्रवाहित हो रही कथा अमृतवर्षा ने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया।
विधायक वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि – “श्री शिव नर्मदापुराण जैसे दिव्य ग्रंथों की कथा न केवल हमें आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है, बल्कि यह जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत भी है। यह कथा हमारे भीतर आत्मिक शांति, संतुलन और आस्था की भावना को गहराई से जागृत करती है।”
उन्होंने आगे कहा कि – “भागवत, नर्मदापुराण जैसे ग्रंथ हमारे जीवन में आध्यात्मिक दृष्टि से जागृति लाते हैं, और हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इन आयोजनों में सहभागिता करके हम न केवल पुण्य लाभ अर्जित करते हैं, बल्कि समाज में भी सद्भावना और संस्कारों का प्रसार करते हैं।”
कार्यक्रम स्थल पर भजन, पूजन एवं धार्मिक वातावरण के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर दिव्यता का अनुभव किया। आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा अत्यंत श्रद्धा एवं समर्पण भाव से किया गया। संत पं. जी के ओजस्वी वचनों ने श्रोताओं को भक्ति की गहराइयों से जोड़ा।
विधायक वर्मा ने आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि – “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एक नई दिशा देते हैं और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता कर आत्मिक उन्नति की ओर अग्रसर होना चाहिए।”
error: Content is protected !!