प्रकृति संरक्षण दिवस पर जीवा ज्योति स्कूल के छात्रों ने किया वृक्षारोपण

प्रकृति संरक्षण दिवस पर जीवा ज्योति स्कूल के छात्रों ने किया वृक्षारोपण

बच्चों ने तहसील परिसर व बानापुरा संकुल में लगाए नीम, नीलगिरी, गुलमोहर के पौधे

सिवनी मालवा, नर्मदापुरम।  प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जीवा ज्योति हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रेरणादायी पहल विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ज्योति पाणिकर एवं संचालक डॉ. प्रवीण पाणिकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने तहसील कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया, जहां एस.डी.एम. श्रीमती सरोज सिंह परिहार, सी.ई.ओ. श्रीमती श्रुति चौधरी और नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति रही।

साथ ही बानापुरा संकुल केंद्र में भी पौधारोपण किया गया, जहां बी.ई.ओ. श्री योगेश मनोहरे, बी.आर.सी. श्रीमती संगीता यादव, तथा संकुल प्राचार्य श्री अशोक कुमार सोनिया मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक नीम, नीलगिरी, गुलमोहर जैसे पर्यावरण हितैषी वृक्ष लगाए।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति चेतना जाग्रत करना, साथ ही प्रकृति से प्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना था। विद्यालय द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल हरित वातावरण की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि भावी पीढ़ी को प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा भी देता है।

error: Content is protected !!