अजीत सिंह मंडलोई को ‘राष्ट्रीय यदुवंशम सेना’ का मध्य प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया

अजीत सिंह मंडलोई को 'राष्ट्रीय यदुवंशम सेना' का मध्य प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया

सिवनी मालवा । राष्ट्रीय गैर-राजनीतिक संगठन ‘राष्ट्रीय यदुवंशम सेना’ द्वारा सामाजिक समर्पण और समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए ग्राम लोढ़ी, सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम निवासी अजीत सिंह मंडलोई को संगठन के “मध्य प्रदेश संरक्षक” पद पर मनोनीत किया गया है।

यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आर.के. यदुवंशी द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2025 को की गई। नियुक्ति पत्र में यह विश्वास जताया गया कि श्री अजीत सिंह मंडलोई भगवद्भक्त होकर श्रीकृष्ण के वचनों का पालन करते हुए समाज और संगठन के हित में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. पवन यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, संरक्षक एवं उपाध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं और अपेक्षा जताई कि वे यदुवंश समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि जब सारी उंगलियां एक साथ मिलती हैं तो मुट्ठी बनती है, और समाज में यही एकता संगठन की असली ताकत होती है।

error: Content is protected !!