अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ मनोज जाट को दी भावभीनी विदाई

अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ मनोज जाट को दी भावभीनी विदाई

सीहोर स्थानांतरण पर न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ विदाई समारोह

सिवनी मालवा। स्थानीय अधिवक्ता संघ द्वारा शुक्रवार को न्यायालय परिसर में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPO) श्री मनोज जाट के सीहोर स्थानांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने श्री जाट की न्यायिक कार्यशैली, विनम्र व्यवहार एवं कर्तव्यनिष्ठता की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि श्री जाट ने अपने कार्यकाल में निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ कार्य कर न्याय व्यवस्था में आमजन की आस्था को सुदृढ़ किया

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती तबस्सुम खान ने अपने संबोधन में कहा कि “न्याय प्रक्रिया में अभियोजन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। श्री मनोज जाट ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जिस सारगर्भित और व्यवस्थित ढंग से अभियोजन का पक्ष प्रस्तुत किया, वह अत्यंत सराहनीय है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूँ।”

विदाई समारोह में स्वयं एडीपीओ मनोज जाट ने भी भावुक होकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने यहां 29 मार्च 2010 को कार्यभार ग्रहण किया था और यह 15 वर्षों का कार्यकाल मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर बन गया है। बार और बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य और सहयोग के कारण समय कैसे बीत गया, इसका एहसास ही नहीं हुआ। यहां की यादें जीवन भर साथ रहेंगी। मैं सदैव आप सभी के लिए तत्पर रहूंगा।”

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने श्री जाट को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!