भाजपा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने ग्राम खोकसर में कराया “मन की बात” का सामूहिक श्रवण

भाजपा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने ग्राम खोकसर में कराया “मन की बात” का सामूहिक श्रवण

सिवनी मालवा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने आज बूथ क्रमांक 198, ग्राम खोकसर में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण कराया।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम खोकसर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री के विचारों को सुना। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक, सभी ने बड़े ध्यान और श्रद्धा से प्रधानमंत्री जी के संदेश को ग्रहण किया।

विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “मन की बात” सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देशवासियों से सीधा संवाद है, जो प्रेरणा, राष्ट्रप्रेम और सेवा भावना से भरपूर है। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री जी के बताए मार्ग पर चलें और गांव-समाज के विकास में भागीदार बनें।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बूथ प्रभारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की बहनें, युवा कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!