सिवनी मालवा। ग्राम जीरावेह से रामदेवरा (राजस्थान) होते हुए खाटू श्याम जी की पैदल यात्रा के लिए श्रद्धालु जनों का एक दल रविवार को रवाना हुआ। यह धार्मिक यात्रा गहरी आस्था, भक्ति और साहस का प्रतीक है। इस पवित्र पदयात्रा में ग्राम जीरावेह के श्रद्धालु राकेश राजपूत, सदाशिव रघुवंशी, हर्ष गुर्जर, अनिल मालवीय एवं मयंक सराठे शामिल हैं, जो जनकल्याण और आत्मिक शांति की भावना लेकर यात्रा पर निकले हैं।
श्रद्धालुओं ने यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व ग्राम में धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान का आशीर्वाद लिया। परिजनों और ग्रामवासियों ने उन्हें पुष्प वर्षा एवं मंगल कामनाओं के साथ विदा किया। यह पदयात्रा राजस्थान के दो प्रसिद्ध तीर्थस्थलों रामदेवरा एवं खाटू श्याम जी तक पहुंचेगी, जहाँ श्रद्धालु दर्शन कर समाज और देश की समृद्धि हेतु प्रार्थना करेंगे।