सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से की मुलाकात, क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से की मुलाकात, क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

सिवनी मालवा। सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को गति देने के लिए, क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात सिवनी मालवा के आगामी विकास पथ को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

विकास कार्यों के प्रस्ताव और जनहित के मुद्दे
मुलाकात के दौरान, विधायक वर्मा ने माननीय मंत्री श्री पटेल को सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव और महत्वपूर्ण आवेदन सौंपे। इन प्रस्तावों में सड़क निर्माण, ग्रामीण अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण, पेयजल व्यवस्था में सुधार, सिंचाई परियोजनाओं को गति देना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के सृजन जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे। विधायक ने क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं और जनता की आकांक्षाओं को विस्तार से मंत्री जी के समक्ष रखा।

विस्तार से हुई चर्चा, मिला सहयोग का आश्वासन
बैठक में क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे और भविष्य में प्रस्तावित विकास कार्यों पर गहराई से चर्चा की गई। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने मंत्री जी को सिवनी मालवा की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए, विकास की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला।

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विधायक वर्मा द्वारा प्रस्तुत सभी विषयों को अत्यंत गंभीरता से सुना और उन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में यथासंभव हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। मंत्री जी के इस आश्वासन से क्षेत्र के लोगों में विकास कार्यों के शीघ्र पूरा होने की उम्मीद जगी है। इस मुलाकात को सिवनी मालवा के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!