“माँ के नाम एक पौधा” अभियान: छात्रावास विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

"माँ के नाम एक पौधा" अभियान: छात्रावास विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

सिवनी मालवा। शासकीय नवीन हाईस्कूल सिवनी मालवा में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेंद्र कुमार पाटिल ने कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रावास में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को अशोक के पौधे भेंट किए। इन पौधों को विद्यार्थियों ने छात्रावास परिसर में रोपा।

 

“माँ के नाम एक पौधा” अभियान का उद्देश्य

यह गतिविधि “माँ के नाम एक पौधा” योजना के तहत आयोजित की गई थी। इस अनूठी पहल में, प्रत्येक छात्र ने अपने रोपे गए पौधे को अपनी माँ के नाम समर्पित किया। यह प्रतीकात्मक कदम पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को दर्शाता है।

 

प्राचार्य का प्रेरणादायक संबोधन

इस अवसर पर प्राचार्य श्री पाटिल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रकृति का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। एक पौधा न सिर्फ पर्यावरण को संरक्षित करता है, बल्कि हमें प्राणवायु ऑक्सीजन भी प्रदान करता है। आप सभी छात्र अपने गाँव, खेत, बाड़ी व खलिहान में भी अवश्य एक पौधा रोपित करें और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटने में योगदान दें।

इस कार्यक्रम में शासकीय सीनियर जनजाति बालक छात्रावास के अधीक्षक श्री सुब्रत शर्मा सहित सभी छात्रावास के छात्र उपस्थित थे। विद्यार्थियों में इस अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

error: Content is protected !!