रीवा। 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम रीवा द्वारा शहर के चार प्रमुख स्थलों विवेकानन्द पार्क, अटल पार्क, विश्वेश्वरैया पार्क एवं शिवाजी पार्क में सफलतापूर्वक योग अभ्यास का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” को आत्मसात करते हुए निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार इन स्थलों पर आयोजन किया गया।
प्रातःकाल से ही योगाभ्यास कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित सैकड़ों नागरिकों ने सामूहिक रूप से योग करके स्वास्थ्य, संतुलन एवं मानसिक शांति का संदेश दिया। सभी को योग के लाभों की जानकारी दी गई एवं नियमित योग को जीवनशैली में शामिल करने की शपथ दिलाई गई। जोन 02 स्थित विवेकानंद पार्क एवं अटल पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में सामाजिक संगठनों, स्वच्छता टीम एवं गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।
योग प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इसी क्रम में विश्वेश्वरैया पार्क में स्वच्छता टीम द्वारा विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। शिवाजी पार्क में भी निगम के अधिकारियों कर्मचारियों एवं रहवासियों सहित सभी ने मिलकर योग किया और इसके नियमित अभ्यास को अपनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान निगम आयुक्त ने समस्त नगरवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी को योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।