नर्मदापुरम। विप्र नारी शक्ति संस्था द्वारा पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में सिवनी मालवा ने राम वाटिका मंदिर परिसर के बाहर केंडील मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की एवं शहीदों के परिवार जनो को हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर विप्र नारी शक्ति संस्था अध्यक्ष उषा उदासी, अर्चना मिश्रा, अनिता अवस्थी, मिनी व्यास, मेघा उपाध्याय, आशा मिश्रा, कविता दुबे, प्रतिक्षा पुरोहित, रेखा पारिक, मुक्ता दुबे, जंयती शर्मा, सुनिता शर्मा, सीमा उपाध्याय, तृप्ति उपाध्याय, राधा दुबे, शीला दुबे,आयूषी पूरोहित, पुजा तिवारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।