नर्मदापुरम। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा सिवनी मालवा द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2025 को कृषक संध्या कैंप का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।मुख्य अतिथि का उद्बोधन कार्यक्रम में अंचल कार्यालय भोपाल से पधारे अंचल प्रमुख आदरणीय श्री तरसेम सिंह ज़ीरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में आपने कहा: “मैं स्वयं कृषक परिवार से आता हूँ और किसानों की कठिनाइयों को निकटता से समझता हूँ। अतः मेरे अंचल में किसान भाइयों के समग्र विकास हेतु कृषक संध्या कार्यक्रम पूरे वर्ष भर आयोजित किए जाएंगे। हमारे शाखा प्रबंधक गांव-गांव जाकर किसानों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा उन्हें बैंकिंग और कृषि से जुड़ी नवीनतम योजनाओं की जानकारी देकर प्रगति के लिए प्रेरित करेंगे।”
कृषक संध्या कार्यक्रम में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
मुख्य विषय: केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) खातों का त्वरित नवीनीकरण,पशुपालन से संबंधित केसीसी ऋण सुविधाएं,कृषि आधारित लघु उद्योगों को वित्तीय सहायता,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY),प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan),पशुपालन विकास योजना,राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM),कृषि यंत्रीकरण योजना
चर्चा का प्रमुख बिंदु:
किसानों तक सरकारी योजनाओं की पहुँच,बैंकिंग से जुड़े लेनदेन को सुव्यवस्थित करना,फसल बीमा एवं वित्तीय सुरक्षा,कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग
विशिष्ट अतिथि : कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय होशंगाबाद से पधारे माननीय श्री रजत मिश्रा, क्षेत्रीय प्रमुख भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आपने किसानों की बैंकिंग से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान प्रदान करते हुए, डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय अनुशासन के महत्व पर विशेष बल दिया।
उपस्थित गणमान्य अधिकारीगण:
मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय भोपाल – श्री रामाशंकर, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर डी वाघेला, डिप्टी डायरेक्टर – कृषि विभाग,
कृषि अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारीगण, पशुपालन विभाग के अधिकारीगण, कृषि वैज्ञानिक, उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक, क्षेत्रीय कार्यालय होशंगाबाद से:मुख्य प्रबंधक श्री अजीत झा,वरिष्ठ प्रबंधक श्री सौरव कुमार,शाखा प्रमुख- श्री रोहित पटेल, श्री अविनाश कुमार,श्री श्रवण हलवे,श्री विश्वजीत रघुवंशी,श्री आनंद कालाम,किसान भाई एवं क्षेत्रीय निवासीगण ।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्री प्रकाश वासनिक, शाखा प्रबंधक टिमरनी द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन “जय जवान, जय किसान” के गगनभेदी नारों के साथ कराया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति और किसानों के सम्मान से ओतप्रोत हो गया। आपकी ऊर्जावान प्रस्तुति ने पूरे आयोजन को जीवंत और प्रेरणादायक बनाया।
समापन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के समापन पर सिवनी मालवा शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री विकास पवार ने सभी गणमान्य अतिथियों, विभागीय अधिकारियों, किसान भाइयों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
अपने समापन भाषण में श्री विकास पवार ने कहा: “मैंने भी कृषि की पढ़ाई की है और शुरू से ही किसानों के बीच रहा हूँ। मुझे किसानों की पीड़ा और कठिनाइयों का अनुभव है। मैं शाखा प्रमुख के रूप में आप सभी को उच्चतम बैंकिंग सेवाएँ देने हेतु सदैव तत्पर हूँ। मुझे केवल आपका सहयोग चाहिए।”