नर्मदापुरम। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 725 वो जयंती सजग युवा मंडल के द्वारा मंडल कार्यालय वार्ड नंबर 9 पार्षद श्री ईश्वरदास जमींदार के निवास पर सर्व समाज एवं सेन समाज के सदस्यों के द्वारा बड़ी धूमधाम से संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती मनाई गई एवं भारत की आत्मा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा मासूम पर्यटको की हत्या कर दी गई उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
सजग मंडल के वरिष्ठ सदस्य विनोद मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित सभी ने भगवान सेन जी महाराज के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन कर जय घोष लगाए और उनके आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला।
इसके साथ ही साथ मंडल के सदस्य कमलेश लोवंशी ने उपस्थित सभी से पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा धर्म पूछ पूछ कर मारे गए मृतकों को उनकी आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मोहन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व सभापति श्री ईश्वरदास जमींदार कमलेश लौवंशी नवीन सोनी आशीष मालवीय विनोद मालवीय लक्ष्मण सेन राजाराम वर्मा आनंद सेन राधेश्याम वर्मा संतोष सेन दीपेश सुरमा आदित्य सोनी सत्यम पटेल अखिल लौवंशी बाबू कुशवाहा लालू कपिल मोनू सेन विकास सराठे ऋतिक लोवंशी टाइगर रघुवंशी हर्ष लोवंशी सूरज गौर आयुष गौर ऋषभ लोवंशी कपिल जमींदार शैलेंद्र मांदले कैलाश मालवीय सहित सेन समाज एवं वार्डवाशी उपस्थित थे।