सिवनीमालवा विधायक की अनुशंसा पर 15 निर्माण कार्यो के लिए 38 लाख 99 हजार 130 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

सिवनीमालवा विधायक की अनुशंसा पर 15 निर्माण कार्यो के लिए 38 लाख 99 हजार 130 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

नर्मदापुरम। विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा 15 निर्माण कार्यो के लिए कुल 38 लाख 99 हजार 130 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

विधायक सिवनीमालवा, श्री प्रेम शंकर वर्मा की अनुशंसा पर 15 निर्माण कार्य जिसमें विकासखण्ड सिवनीमालवा के ग्राम-छापरखेडा ग्राम पंचायत सोमलवाडा जं.पं. सिवनीमालवा इटारसी-धरमकुडी मुख्य मार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं. -3 नग-1 के लिए, ग्राम-नंदरवाडा ग्राम पंचायत नंदरवाडा ज.पं. सिवनीमालवा में बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम-चौतलाय ग्राम पंचायत चौतलाय ज. पं. सिवनीमालवा में हनुमान मंदिर के पास यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम बुंडाराकलां ग्राम पंचायत बुंडाराकला ज.पं. सिवनीमालवा बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम-मालापाट ग्राम पंचायत मालापाट जं.पं. सिवनीमालवा बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम-जीजलवाडा ग्राम पंचायत धरमकुडी ज.पं. सिवनीमालवा जीजलवाडा चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम-कोलगांव ग्राम पंचायत रीछी ज.पं. सिवनीमालवा में बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, विकासखण्ड नर्मदापुरम के ग्राम-निरखी ग्राम-पंचायत निरखी ज.पं. सिवनीमालवा में शिवपुर मार्ग कोठरा-निरखी चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम – धामनिया ग्राम-पंचायत धामनिया ज.पं. सिवनीमालवा बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, विकासखण्ड सिवनीमालवा के ग्राम – बिसौनीखुर्द ग्राम-पंचायत बिसौनीकलां ज.पं. सिवनीमालवा बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम- सोनखेडी ग्राम पंचायत रतवाडा ज.पं. सिवनीमालवा बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, विकासखण्ड नर्मदापुरम के ग्राम- बाईखेडी ग्राम-पंचायत बाईखेडी ज.पं. नर्मदापुरम बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, ग्राम डूडूगांव ग्राम पंचायत रोझडा ज.पं. नर्मदापुरम बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए, विकासखण्ड केसला के ग्राम धुरपन ग्राम-पंचायत धुरपन ज.पं. केसला बस स्टेंड पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 एवं ग्राम-कूकडी ग्राम-पंचायत मलोथर ज.पं. केसला इटारसी-धरमकुडी मुख्य मार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय मॉडल नं.-3 नग-1 के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
उक्त सभी निर्माण कार्यो के लिए पृथक – पृथक 2 लाख 59 हजार 942 रूपये, कुल 38 लाख 99 हजार 130 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
error: Content is protected !!