नर्मदापुरम। जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार समस्त अनुभागीय अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में सोहागपुर एसडीएम श्री अनिल जैन द्वारा सोहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम गुरमखेड़ी स्थित माँ रेवा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपार्जित गेहूं की बोरियों का वजन तुलवाकर जांच की तथा यह सुनिश्चित किया कि उपार्जन कार्य शासन के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रहा है या नहीं।
उन्होंने उपार्जन केंद्र पर संधारित की जा रही पंजीयों एवं अभिलेखों का अवलोकन कर उनकी जांच की। एसडीएम श्री जैन ने उपार्जन केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि क्रय की गई उपज का शीघ्रतापूर्वक परिवहन सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की हानि से बचा जा सके। साथ ही, खुले में रखे गए गेहूं की बोरियों की शीघ्र तुलाई कर सुरक्षित भंडारण के निर्देश भी दिए गए।