पोषण पखवाड़े अंतर्गत इटारसी परियोजना में कार्यक्रम का आयोजन

पोषण पखवाड़े अंतर्गत इटारसी परियोजना में कार्यक्रम का आयोजन

इटारसी। महिला एवं बाल विकास परियोजना इटारसी जिला नर्मदापुरम राष्ट्रीय पोषण अभियान 2018 के तहत मिशन सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 के तहत 8/04/2025 से 22/04/2025 तक सातवां पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया।सातवें पोषण पखवाड़े के तहत अलग अलग गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी एवं परियोजना स्तर पर किया गया ।

सातवें पोषण पखवाड़े की थीम
1, जीवन के प्रथम 1000 दिवस केंद्रित
शिशु के जन्म से पहले के 9 महीने और उसकी जिंदगी के पहले 2 साल यानी 1000 दिवस उसके शारीरिक और मानसिक विकास की नींव रखते हैं पोषण अभियान इन दोनों को जादुई कला मानता है और उनकी मानों को संतुलित आहार उचित देखभाल और ब्रेस्टफीडिंग के लिए प्रेरित करता है.

2, *पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉड्यूल
आज तकनीक ने कुपोषण से बचाने में अहम योगदान दिया है पोषण ट्रैकर एप की मदद से अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन से बच्चों की ग्रोथ monitoring भोजन वितरण और सेहत की निगरानी कर सकते हैं फरवरी 2025 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र इस ऐप से जुड़ चुके हैं जिस पात्र लाभार्थी खुद भी रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

3, C-MAM( समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन) मॉड्यूल के माध्यम से पोषण प्रबंधन 
2023 में शुरू C-MAM ( समुदाय आधारित प्रबंधन)प्रोटोकॉल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान, रेफरल ओर इलाज में मदद करता है.पोषण पखवाड़ा 2025 के दौरान इस प्रोटोकॉल को फोकस में रखा गया है, ताकि आंगनवाड़ी केंद्र पोषण क्लीनिक में बदला जा सके l

4, बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर बल 
अब कुपोषण सिर्फ कमजोरी है कम वजन तक सीमित नहीं रह गया है सी से 5 के अनुसार 5 साल से कम उम्र के ज्यादा वजन वाले बच्चों का प्रतिशत 2015-16 में 2.1% से बढ़कर 2019-21 में 3.5% हो गया है ऐसे में जंक फूड से बचाना हेल्दी फूड खिलाना है ।

परियोजना स्तरीय कार्यक्रम पोषण पखवाड़े के समापन का आयोजन वार्ड 16 सरस्वती शिशु मंदिर इटारसी में आयोजित किया गया l प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला के निर्देशन में आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास प्लास्टिक कचरा साफ सफाई स्वच्छता रखने हेतु अपील की गई एवं पोषण पखवाड़े की विस्तृत जानकारी दी गई एवं पोषण प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता अंतर्गत पुरस्कार वितरण किए गए स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया साथ ही स्वस्थ् माता स्वस्थ शिशु पोषण संवाद के लिए अभिभावकों से चर्चा की गई इस कार्यक्रम मे सभी वर्ग के हितग्राहियों को पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया साथ ही पर्यवेक्षक सेक्टर 3 श्रीमती मीना गांठले द्वारा सभी उपस्थितों को शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में सेक्टर 4 में पोषण पखवाड़े का समापन आयोजन किया गया।  समापन कार्यक्रम में जिला नर्मदा पुरम से रीजनल कॉर्डिनेटर श्री मनोज चौहान जी द्वारा हितग्राहियों को csam समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन संबंधी विशेष जानकारी दी। बाल चौपाल का आयोजन किया गया बच्चों द्वारा शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियां आयोजित की गई एवं बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया बच्चों को अटल बाल बालक श्रीमती राखी दुबे जी द्वारा उपहार वितरण किए गए।

कार्यक्रम में regional coordinator Shri Manoj Chauhan सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य श्री बृज बिहारी त्रिपाठी वार्ड पार्षद मनीषा कौर, हनु बंजारा, महिला मोर्चा श्रीमती सरला लोट शासकीय girls school प्रधानाचार्य महेश कुमार रायकवार जी द्वारा उपस्थित रहकर बच्चों को उपहार दिए गए,प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक मीना गांठले, अटल बाल पलक श्रीमती सुषमा राजपूत
अभिभावक गण कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही l

error: Content is protected !!