सिवनी मालवा। शहर के आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड 09 क्रमांक 03 में महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 8अप्रैल से 22अप्रैल तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा की थीम अनुसार गतिविधियों संचालित की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता रघुवंशी ने बताया माह के चौथे मंगलवार को बाल चौपाल आयोजित किया गया।
बालिका शुभि पिता ललित खुशबू रघुवंशी का केक कटवाकर जन्मदिवस मनाया गया। किशोरी बालिकाओं ने पोषण तत्वों को रंगों के द्वारा सजाकर रंगोली बनाई गई। सेक्टर पर्यवेक्षक असमा खान ने बच्चों,माताओं को हरी सब्जियों के प्रयोग,उपयोगिता,सहजन फली की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया। आयरन की कमी से होने वाले बीमारियों से अवगत कराया,।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक असमा खान , कार्यकर्ता सरिता रघुवंशी,ममता भदौरिया सहायिका मिथलेश गौर एवं वार्ड की बच्चे , माताएं,किशोरी बालिकाएं आदि उपस्थित रहे।
