नर्मदापुरम। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना नर्मदा पुरम शहरी के अंतर्गत सेक्टर 4 के समस्त आगनवाड़ी केंद्रों में आज की थीम जीवन के प्रथम 1000 दिवस के पोषण एवं प्रभात फैरी का आयोजन किया । 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष पोषण अभियान अंतर्गत पोषण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से माह मार्च – अप्रैल में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम किया जाता रहा है।
भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 2025 में सातवें पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक चार थीमों पर आयोजन होने हैं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकिरण डोले द्वारा कार्यक्रम का आज प्रथम दिवस दिनांक 8 अप्रैल 2025 पर थीम जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर पोषण के महत्व के विषय पर चर्चा एवं प्रभात फेरी वार्ड में निकाली गई और केंद्र 24- 1 में गर्भवती श्रीमती प्रियंका केनकर की गोद भराई कार्यक्रम किया गया।
जिसमें गर्भवती महिला को पोषण थाली की पर चर्चा व आयरन कैल्शियम की दवाओं के सेवन और टी एच आर खाने के पोषण के महत्व व हीमोग्लोबिन की समय-समय पर जांच, संक्रमण रोकने व स्वच्छता पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकिरण डोले ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकला शर्मा ,सहायिका और गर्भवती ,धात्री महिलाएं एवं वार्ड के अन्य हितग्राही उपस्थित रहे।