सफाई व्यवस्था में स्वच्छता मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान: डॉ सौरभ सोनवणे, निगम आयुक्त

सफाई व्यवस्था में स्वच्छता मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान: डॉ सौरभ सोनवणे, निगम आयुक्त

रीवा। स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत निकाय स्तर पर सफाई मित्रों का जागरूकता सह क्षमतावर्धन कार्यशाला ‘‘स्वच्छता की बात-अपनों के साथ‘‘ का आयोजन बाके बिहारी गार्डेन, शिवनगर रीवा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर नगर निगम के विभिन्न पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जीएफसी स्टार रेटिंग एवं ओडीएफ प्रमाणीकरण हेतु विभिन्न मापदण्डों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। कार्यशाला में सफाई मित्रों के लिये हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमें सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

निगम आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में स्वच्छता मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वच्छता मित्र वर्षा हो या फिर कोई त्योहार हो अपने कार्य को लगन के साथ करते है, इसलिये स्वच्छता का क्रेडिट भी इन्हीं को जाता है। स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिये नगर निगम प्रयासरत है। स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने की बात कही गई जिससे सफाई मित्रों को समय समय पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेगा। सफाई मित्रों का इक्वल कार्य डिस्ट्रीव्यूशन हेतु व्यवस्था बनाई जा रही है।

निगम आयुक्त ने कहा स्वच्छता आदत में हो इसके लिये बदलाव जरूरी है। स्वच्छता में भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही शहरी स्वच्छता की चुनौतियों पर एक राय बनाना है। शहर में स्वच्छता बनाये रखने के लिये नगर निगम सफाई मित्रों के साथ सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कार्यशाला में सफाई मित्रों, स्वच्छता सहयोगियों को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों से शहरी स्वच्छता पर उनका सुझाव व फीडबैक भी प्राप्त किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्रीमती रूपाली द्विवेदी द्वारा सफाई मित्रों का जागरूकता सह क्षमतावर्धन कार्यशाला के सफल सम्पादन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री दीनानाथ वर्मा, पार्षद श्री अम्बुज रजक, श्रीमती अमिता सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री राजेश सिंह, श्री एचके त्रिपाठी, संभागीय अधिकारी पीआईयू श्री धीरेन्द्र दुबे, एसबीएम सहायक नोडल अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बालगोविन्द्र चतुर्वेदी, श्री मुरारी कुमार, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रावेन्द्र सिंह, श्री नीलेश चतुर्वेदी, स्वच्छता कार्य से जुड़ी नगर निगम की सहयोगी संस्थायें, अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा एवं सभी सफाई मित्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!