जागरूकता को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से मार्च अप्रैल में पोषण पखवाड़ा का आयोजन

जागरूकता को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से मार्च अप्रैल में पोषण पखवाड़ा का आयोजन

सिवनी मालवा। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सिवनी मालवा के सेक्टर सतवासा में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण अभियान के अंतर्गत चलने वाले पोषण पखवाड़े के संबंध में सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती सुचित्रा राजावत द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

व्यक्तिगत एवं समुदाय के स्तर पर व्यवहार में परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए पोषण अभियान का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। साथ ही महिला बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष पोषण अभियान अंतर्गत पोषण के प्रति जागरूकता को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से माह मार्च अप्रैल में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है।

वर्ष 2025 में सातवें पोषण पखवाड़े का आयोजन 4 प्रमुख थीम जीवन चक्र से प्रथम 1000 दिवस, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन, बच्चों पर मोटापा दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर बल देने हेतु आंगनबाड़ी केदो पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पखवाड़ा के दौरान किया जाना है।

जिसमें स्थानीय पोषण संसाधनों को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण सामुदायिक जागरूकता पोषण संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त थीम अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण गतिविधि सतत खाद्य प्रणाली को बढ़ावा देना सुरक्षित पेयजल और WASH प्रथाओं का प्रचार प्रसार डायरिया प्रबंधन,एनीमिया निवारण और बाल स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़ी गतिविधियां पोषण से संबंधित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी निगरानी किशोरियों गर्भवतियों के लिए विशेष पोषण सत्रों का आयोजन एवं गतिविधियों को किया जाना इस पोषण पखवाड़े अंतर्गत शामिल है।

इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए पोषण पखवाड़े में का आयोजन किया जाना है। दैनिक गतिविधि का तिथि वार थीम आधारित गतिविधियों का कैलेंडर उन्हें उपलब्ध कराया गया। पोषण शपथ एवं जिंगल नारे अवगत करवाए गए। बैठक में सेक्टर सातवासा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

error: Content is protected !!