जनअभियान परिषद ने की जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा संवाद

जनअभियान परिषद ने की जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा संवाद

सागर। विकासखंड रहली के ग्राम पटाई में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय द्वारा मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चौपाल पर चर्चा संवाद ग्राम वासियों से किया गया। जिसमें उपस्थित ग्राम वासियों से जल के महत्व जल की उपलब्धता और भविष्य की चिंता को लेकर उपस्थित ग्राम के बुजुर्ग लोगों से उनके समय में गांव के जल स्रोतों और उपलब्धता के बारे में सभी ने चर्चा की।

जन अभियान परिषद के ब्लॉक कॉर्डिनेटर जयसिंह ठाकुर ने बताया कि इसके साथ ही वर्तमान में पानी की स्थिति और गांव में पानी की आवश्यकता कितनी उसकी पूर्ति हम किस प्रकार से वर्षा जल को रोक करके संचय करके कर सकते हैं जिसमें गांव में लगा हुआ तालाब का जन सहयोग से गहरीकरण वाटर हार्वेस्टिंग मेड बंधान और जल बचाकर जन समुदाय को जागरुक कर मिलकर एक अभियान के रूप में इस कार्य को ले और संकल्प लें कि इस वर्षा ऋतु में हमारे गांव की आवश्यकता अनुसार बरसात का जल हम संचित करेंगे जिससे हमारे गांव का जल स्तर बढ़ सके।

इस अवसर पर लगा 20 से 25 संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे सभी ने अंत में संकल्प लेते हुए इस कार्य में अपना योगदान देने की बात कही।

error: Content is protected !!