थाना इटारसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, ₹1 लाख 34 हजार 600 नगद जब्त

थाना इटारसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, ₹1,34,600 नगद जब्त

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री सांई कृष्णा (भापुसे) के निर्देशन में जिलेभर में जुआ-सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना इटारसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर ₹1,34,600 की नगद राशि और ताश की गड्डी जब्त की है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना इटारसी पुलिस स्टाफ को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दादा धाम हनुमान मंदिर के सामने नाला मोहल्ला, इटारसी में कुछ लोग स्ट्रीट लाइट की रोशनी में ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला ने हमराह बल के साथ टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, किंतु तत्परता से की गई कार्रवाई में उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —

  1. रोहित पिता अनिल खरारे, उम्र 25 वर्ष, निवासी कांजी हाउस के सामने बजरंगपुरा, इटारसी
  2. अर्जुन परते पिता अशोक खरारे, उम्र 50 वर्ष, निवासी भगतसिंह नगर, बोर्डिंग स्कूल के पीछे, नाला मोहल्ला, इटारसी
  3. सौरभ बैस पिता संजय बैस, उम्र 25 वर्ष, निवासी भगतसिंह नगर, वार्ड नं. 25, नाला मोहल्ला, इटारसी
  4. अजय राजपूत पिता संतोष सिंह राजपूत, उम्र 28 वर्ष, निवासी अब्दुल महीद नगर, नाला मोहल्ला, इटारसी

मौके से पुलिस ने ताश की गड्डी और ₹1,34,600 की नगद राशि जब्त की। सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 908/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी रोहित खरारे के विरुद्ध पूर्व में अपराध क्रमांक 599/2018 धारा 363, 366, 376(2)(N), धारा 4/6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध है। वहीं, आरोपी अर्जुन परते के विरुद्ध थाना इटारसी में पूर्व से ही सात प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें अपराध क्रमांक 715/2001, 726/2002, 674/2002, 572/2002, 449/2004, 15/2010 (धारा 13 जुआ अधिनियम) एवं एक प्रकरण अपराध क्रमांक 15/2010 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत शामिल है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री सांई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के निर्देशन तथा एसडीओपी इटारसी श्री वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई।

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक अरविंद बेले, उप निरीक्षक गुलाब रघुवंशी, आरक्षक अंकित, नरेन्द्र, राकेश, सतीश एवं आरक्षक चालक टिल्लू की सक्रिय भूमिका रही।

नर्मदापुरम पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्यवाहियां आगे भी सतत रूप से जारी रहेंगी।

error: Content is protected !!