कलेक्टर के निर्देश — सभी राजस्व प्रकरण ऑनलाइन दर्ज हों, कोई मामला अनावश्यक लंबित न रहे
सिवनी मालवा/नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सिवनी मालवा और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR), राजस्व प्रकरणों, नजूल, और आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
SIR प्रक्रिया और डाटा मैपिंग की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित बीएलओ (BLO) से मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ एप के माध्यम से प्रोजिनी डाटा अपडेटिंग एवं मैपिंग कार्य का जायजा लिया और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए कि मैपिंग करते समय पात्र मतदाताओं की जानकारी अद्यतन करते वक्त किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता प्रपत्र भरने के लिए नागरिकों को उचित मार्गदर्शन दिया जाए तथा बीएलओ के साथ सचिव, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, जीआरएस आदि की सहायता ली जाए।
कलेक्टर ने सिवनी मालवा नगर एवं ग्राम झाड़बीड़ा की मतदाता सूची और (SIR) प्रक्रिया के तहत की गई प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन पूरी तरह किया जाए।
तहसील कार्यालय में स्वामित्व योजना की समीक्षा
कलेक्टर सोनिया मीना ने सिवनी मालवा तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए स्वामित्व योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने योजना के कार्य में विलंब पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि यदि किसी स्तर पर भ्रम या तकनीकी अड़चन है, तो तत्काल सर्वे ऑफ इंडिया (SOI) से मार्गदर्शन लेकर कार्य की गति बढ़ाई जाए।
कलेक्टर ने जीटी के लंबित प्रकरणों और त्रुटिपूर्ण नक्शों के अपडेट में देरी पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में संबंधित पटवारियों और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
सभी राजस्व प्रकरण ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा और अन्य राजस्व मामले लंबे समय तक लंबित रहना अस्वीकार्य है।
उन्होंने स्वयं आरसीएमएस पोर्टल और रीडर आईडी की जांच की और स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण ऑफलाइन दर्ज न किया जाए।
कलेक्टर ने कहा, “यदि रीडर आईडी या अधिकारी आईडी पर कोई मामला लंबित पाया गया, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि ऑफलाइन प्राप्त मामलों की जवाबदेही भी तय कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व प्रकरणों की फाइलों और नजूल मामलों का परीक्षण
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मीना ने पूर्व में निराकृत और प्रक्रियाधीन राजस्व प्रकरणों की फाइलें निकलवाकर उनकी समीक्षा की। उन्होंने नजूल मामलों की स्थिति का परीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यालय में स्वच्छता और अभिलेख व्यवस्था सुधारने के निर्देश
कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने अनुपयोगी स्थानों की सफाई कर उन्हें उपयोगी बनाने तथा अभिलेख एवं दस्तावेजों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश भी दिए।
