राहुल गांधी द्वारा भारत की मतदान प्रणाली पर लगाए गए झूठे आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की जाए : डॉ. अखिलेश खंडेलवाल

राहुल गांधी द्वारा भारत की मतदान प्रणाली पर लगाए गए झूठे आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की जाए : डॉ. अखिलेश खंडेलवाल

राहुल गांधी द्वारा भारत की मतदान प्रणाली पर लगाए गए झूठे आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की जाए : डॉ. अखिलेश खंडेलवाल

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल ने आज थाना कोतवाली नर्मदापुरम में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भारत की लोकतांत्रिक मतदान प्रणाली के विरुद्ध भ्रामक और असत्य आरोप लगाने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

🔹 शिकायत के मुख्य बिंदु :

  1. फर्जी तस्वीर का प्रसार
    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एक विदेशी मॉडल की फर्जी तस्वीर साझा कर दावा किया कि भारत की मतदान प्रणाली में “फेक वोटर्स” (नकली मतदाता) शामिल हैं।
    वास्तव में वह तस्वीर ब्राजीलियन मॉडल की है, जिसका भारत की चुनाव प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है।
  2. मॉडल ने स्वयं किया खंडन
    उस मॉडल ने स्पष्ट कहा है कि वह कभी भारत नहीं आई, इसलिए भारत की मतदाता सूची में उसका नाम या वोट डालने का कोई प्रश्न नहीं उठता।
  3. लोकतंत्र और निर्वाचन आयोग की साख पर प्रश्नचिह्न
    डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी का यह कृत्य भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों और निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर आघात है।
    ऐसे बयानों से जनता के मन में अविश्वास और भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
  4. कानूनी कार्रवाई की मांग
    उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि राहुल गांधी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश की चुनाव प्रणाली की गरिमा को ठेस न पहुँचाए।
  5. जनता से अपील
    डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि नागरिकों को ऐसी भ्रामक सूचनाओं से सचेत रहना चाहिए और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर पूर्ण विश्वास बनाए रखना चाहिए।

डॉ. अखिलेश खंडेलवाल का कथन:

“राहुल गांधी द्वारा फैलाया गया यह भ्रम भारतीय लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाला है। निर्वाचन आयोग पर अविश्वास फैलाने की यह कोशिश निंदनीय है। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि देश की चुनाव प्रक्रिया की गरिमा बनी रहे।”

 

error: Content is protected !!